Top 10 Youtubers in India
हेलो दोस्तों तो आज मैं आपको बताने जा रहा हूं इंडिया के 10 ऐसे यूट्यूबर जिन्होंने अपने टैलेंट के दम पर एक बहुत ऊंचे मुकाम को छू लिया है। यह लिस्ट जून 2020 को बनाई जा रही है तो आगे आने वाले समय में इसमें बहुत बदलाव देखे जा सकते हैं।
आज हम यूट्यूबअर्ज के सब्सक्राइबर और उनके चैनल के ऊपर ट्रैफिक के आधार पर उन्हें 10 से 1 के पायदान पर सूचित करने वाला हूं । तो चलिए दोस्तों शुरू करते हैं।
10. Emiway Bantai
Emiway Bantai एक रैप आर्टिस्ट है। जिन्होंने लगातार हिट पर हिट सोंग्स रिलीज किए हैं। जिन्हें लोगों से काफी प्यार मिला है। पिछले कुछ वर्षों में इनके चैनल ने काफी अच्छी ग्रोथ करी है। और इसी के चलते आज इनके चैनल पर 11.8 मिलीयन सब्सक्राइबर्स है।
एक समय था जब Emiway bantai निकासी क्रिटिसिज्म झेला और उन्हें एक बार तो India Gots talent से भी Reject कर दिया गया था और आज के समय में Honey Singh जैसे Legend Artist भी उनकी तारीफ करते हैं और मैं उम्मीद करता हूं कि आप में से भी काफी लोगों ने उनका गाना एक न एक बार जरूर ही सुना होगें अगर सुना है तो कमेंट में बताइए।
9. Dr Vivek Bindra : Motivational speaker and business consultant
तो No. 9 की position पर जो आते हैं वह है ।
Dr Vivek Bindra
दोस्तों अगर आप थोड़ा सा भी Business or Entrepreneurship में interest रखते हैं तो तो शायद ही ऐसा होगा कि आपने डॉ विवेक बिंद्रा का नाम ना सुना हो और उनकी वीडियोस ना देखी हो क्योंकि आज की तारीख में बिजनेस लॉ एंड एंटरप्रेन्योरशिप से जुड़ी हुई हिंदी की इतनी दमदार वीडियोस शायद ही और कोई बनाता हो। पिछले कुछ समय से लोगों ने उनको इतना प्यार दिया है कि आज के समय में उनके चैनल पर करीब 12. 6 मिलियन तक सब्सक्राइबर हैडॉक्टर विवेक बिंद्रा अपने चैनल पर बिजनेस और एंटरप्रेन्योरशिप के काफी पावरफुल वीडियो अपलोड करते हैं जिससे छोटे और जो छोटे और नए बिजनेसमैन तथा व्यापारियों को बहुत हेल्प करती है उसके साथ-साथ उनकी मोटिवेशनल वीडियो भी बहुत इंपैक्टफुल होती है जो आपको काफी मोटिवेट कर देंगी।
8. FactTechz
दोस्तों अगले पोजीशन पर हैं वह यूट्यूब पर जिन्होंने अपनी अपनी 20 वर्ष की उम्र में ही इतना ऊंचा मुकाम हासिल कर लिया है हां हम बात कर रहे हैं राजेश कुमार की
जिन्होंने अपने यूट्यूब चैनल फैक्ट और knowledge से रिलेटेड वीडियोस अपलोड कर कर पिक्सेलेटेड इंडिया का नंबर वन युटुब चैनल बन गया है इनके फैक्ट्स और उसको बताने के अंदाज़ ने इनके चैनल पर 13.6 मिलीयन सब्सक्राइबर्स पहुंचाए हैं।
7. Round 2 hell
दोस्तों कोई शक नहीं इस चैनल को इस मुकाम में लाने के लिए तीनों दोस्तों ने बहुत मेहनत करी है। दोस्तों नाजिम वसीम और ज़हन इन तीनों दोस्तों ने 2016 मैं इस चैनल की शुरुआत करी थी और स्टार्टिंग में इन्हें काफी डिमोटिवेशन का भी सामना करना पड़ा था
लेकिन मेहनत करने वालों की कभी हार नहीं होती और यह प्रूफ करा उनके चैनल की कामयाबी ने और आज उनके चैनल पर 13.8 मिलीयन सब्सक्राइबर्स है। इन्होंने अपने पावर फुल कॉमेडी वीडियोस के दम पर काफी सफलता हासिल करी है और आगे भी करते रहेंगे।
6. Sandeep Maheshwari
दोस्तों 15.6 मिलियन सब्सक्राइबर के साथ लोगों ने इनके चैनल को सिक्सथ पोजिशन पर ला दिया है।
अगर आप यूट्यूब पर कांटेक्ट देखते हैं तो आप इन्हें जरूर जानते होंगे दोस्तों संदीप महेश्वरी एक मोटिवेशनल स्पीकर और एक बिजनेसमैन है जो कई लोगों को अपने वीडियो से मोटिवेट हो इंस्पायरर करते हैं। और दोस्त कुमार की बात यह है कि जहां दूसरे लोग यूट्यूब को पैसे कमाने की नजर से देखते हैं इन्होंने अपने यूट्यूब चैनल कभी भी मोनेटाइज नहीं किया और जब इन से यह सवाल एक इंटरव्यू में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैंने यह चैनल लोगों को मोटिवेट करने के लिए बनाया है ना कि पैसा कमाने के लिए।
5. Technical Guruji
तो दोस्तों इस बात पर कोई दो राय नही है कि जब भी यूट्यूब पर टेक की बात होती है तो टेक्निकल गुरुजी यानी गौरव चौधरी का नाम से पहले निकल कर आता है और हो भी क्यों ना क्योंकि वह इंडिया के first ऐसे टेक्नोलॉजी यूट्यूब पर है जिनके पास डायमंड प्ले बटन आ था और वह वर्ल्ड के दूसरे सबसे बड़े टेक यूट्यूयूबर है। उनके यूट्यूयूब चैनल पर करीबन 17.4 मिलीयन सब्सक्राइबर्स और उनके साथ उनका एक और यूट्यूयूब चैनल है उन्हीं के नाम पर (गौरव चौधरी)
जिस पर वह ब्लॉग्सस अपलोड करते हैं जिस पर करीब 3.5 मिलियन सब्सक्राइबर है।
4. BB ki Vines
17.3 million subscribers के साथ BB ki Vines India का फोर्थ सबसे ज्यादा सब्सक्राइब किया गया चैनल है हालांकि है एक समय पर इंडिया का फर्स्ट सबसे ज्यादा सब्सक्राइब यूट्यूब चैनल हुआ करता था और BB ki Vines यानी( Bhuvan Bam )
इंडिया के पहले से यूट्यूब पर थे जिन्होंने 10 मिलीयन सब्सक्राइबर्स के काउंट को पार किया था और इंडिया में इंटरव्यू जली डायमंड प्ले बटन इन्हीं के पास ऐसे ही आने को रिकॉर्डिंग के नाम है।यह अपने चैनल पर कॉमेडी वीडियोस डालने के लिए जान जाते हैं।
3. Ashish Chanchalani Vines
दोस्तों आशीष अपनी एक्टिंग और कॉमेडी के लिए पहले ही बहुत पैसे नहीं थे और जब उन्हें यूट्यूब पर अच्छा रिस्पांस मिलने लग गया
तो उन्होंने अपने टैलेंट को यहीं पर प्रेजेंट करने का सोचा और उनका यह फैसला उनके लिए बहुत अच्छा और लाइफ चेंजिंग और आज की तारीख में वह किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं है। आज उनके यूट्यूब चैनल पर 18.7 मिलियन सब्सक्राइबर है।
2. Amit Bhadana
दोस्तों अपने अतरंगी डायलॉग देसी भाषा का सुनहरा मिशन आपको अमित बढ़ाना की वीडियो में ही मिलेगा। हमेशा ही अमित बढ़ाना का मन पढ़ाई लिखाई में कम और मजाक मस्ती में ज्यादा था बचपन से वह काफी ज्यादा हंस मुख मिजाज के थेऔर लोगों को हंसाते थे आगे चलकर भी उन्होंने अपना इसमें कैरियर बनाया और आज वह यूट्यूब के सेकंड मोस्ट सब्सक्राइब इंडियन यूट्यूबबर में हैं। हसमुख मिजाज लोगों को बहुत पसंद आया। उनके यूट्यूब चैनल पर 20.5 मिलियंस स्काईबस है।
1. Carryminati
दोस्तों कहना कि ने पिछले कुछ दिनों में ऐसा कमाल कर दिखाया है जो यूट्यूब इतिहास में किसी ने नहीं करा उसने यूट्यूब इतिहास के ज्यादातर रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं जैसे कि मोस्ट लाइक नॉन म्यूजिक वीडियो और बहुत कुछ 21 वर्ष का लड़का जिसको लोग अजय नागर के नाम से जानते हैं जिसने यूट्यूब पर वीडियो बनाने के लिए अपने कैरियर तक को दांव पर लगा दिया आज वह यूट्यूब के नंबर वन इंडियन मोस्ट स्क्राइबड यट्यूबर पर है और कई लोगों की नजरों में वो एक सेलिब्रिटी भी है और कैरीमीनाटी की पिछली वीडियो जिसमें उन्होंने यूट्यूब vs टिक टॉक के बारे में बात करी थी उसने ना जाने यूट्यूब इतिहास के कितने रिकॉर्ड थोड़े और कितने ही नए रिकॉर्ड बनाए।
और यह वीडियो यूट्यूब इतिहास की सबसे कम समय में सबसे ज्यादा लाइक पाने वाले वीडियो है जिसने सिर्फ 2 घंटों में 2 मिलीयन लाइक्स का आंकड़ा पार किया है।
यूट्यूब इंडिया की पहली वीडियो जिसमें अपलोड होने के 24 घंटे के अंदर ही 3 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइब पाए हैं अब तक आप समझ गए होंगे कैरीमीनाटी यानी अजय नागर ने अपने यूट्यूब के करियर में कितनी सक्सेस हासिल करी है। इनके यूट्यूब चैनल पर 21.7 मिलीयन सब्सक्राइबर्स है।
धन्यवाद दोस्तों मेरा आर्टिकल करने के लिए अगर आपको यह पसंद आया तो प्लीज इसे शेयर करनी चाहिए और इसे लाइक कीजिए धन्यवाद!
Good article blog
ReplyDelete